रिपोर्टर( रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश )बेलसारा में नहर टूटी, सैकड़ो बीघा फसल जलमग्न
(प्रयागराज)बुधवार को करछना राजबहा टूट जाने से खेतों में रोपे गए धान के फसल जलमग्न हो गए हैं।स्थानीय लोगों के अनुसार करछना राजबहा टूट जाने से पानी का बहाव तेज हो गया। किसानों ने काफी मसक्कत की लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। रजवाहा टूटते ही पानी सीधे खेतों में चला लगा।जिससे सैकड़ो बीघा धान की फसलें जलमग्न हो गई। गांव के किसान विनय कुमार, मंनो देवी,कमला शंकर,अज्जू, अंकित, सूरज का कहना है कि अभी हाल ही में धान की रोपाई कराई गई । विभाग की लापरवाही से फसल खराब हो सकती है। जेई मनोज कुमार ने बताया कि ओवरफ्लो होने से रजबहा बेलसारा गाँव के पास टूट गई, जल्द ही मरम्मत कराया जाएगा।
