सीएम फ्लाइंग ने फरीदाबाद व पलवल में बागवानी विभाग कार्यालयों में की जांच
पलवल
कृष्ण कुमार छाबड़ा
गुरूवार को गुप्त सूचना के आधार पर किसानों को मिलने वाली कल्याणकारी योजनाओं के सम्बंध में मनीष सहगल DSP मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद के नेतृत्व में जिला बागवानी विभाग फरीदाबाद व पलवल कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जगदीश निरीक्षक, राजेन्द्र कुमार व महेन्द्र सिंह उप निरीक्षक मुख्यमंत्री उडन दस्ता (ह.) फरीदाबाद, की टीम द्वारा श्रीमती समीता कुमारी एवम् कुमारी सारिका बागवानी विकास अधिकारी फरीदाबाद की उपस्थिति में कार्यालय जिला बागवानी अधिकारी फरीदाबाद में तथा सतबीर सिंह उप निरीक्षक व शिव कुमार सहायक उप निरीक्षक मुख्यमंत्री उडन दस्ता (ह.) फरीदाबाद की टीम द्वारा श्री राकेश जिला बागवानी अधिकारी व कुलदीप कुमार लिपिक की उपस्थिति में जिला बागवानी कार्यालय पलवल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपरोक्त कार्यालयों के रिकार्ड का अवलोकन किया गया। जो भी कोई त्रुटि सामने आयेगी उसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जायेगी।