प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रन नगवां एक डॉक्टर के सहारे
लोगों को नही मिल पा रहा है समुचित इलाज प्राइवेट में इलाज को मजबूर हो रहे हैं लोग,
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य
सोनभद्र का विकास खण्ड नगवां अति दुरुह क्षेत्र होते हुए भी कइ समस्यों से जुझ रहा है शासन के द्वारा वैनी में तीस बेड का हास्पिटल बनवाया गया है की यहां लोगों को अच्छी स्वस्थ बेवस्था मिल सके यहां के लोगों को कहीं भटकना ना पड़े अच्छी सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वैनी हास्पिटल पर चार डाक्टरों की बाकायदा नियुक्ति भी की गई है डा0 सईद सोएल अलि डा 0 सचिन यादव डा0 रामचंदर डा 0 रोहित सिंह इन लोगों की नियुक्ति भी किया गया है और डा0 रोहीत सिंह को प्रभारी की भी जिम्मेदारी है क्षेत्र की जिम्मेदारी के साथ साथ रात और दिन में हास्पिटल में मरिज को देखते रहते हैं जब हास्पिटल के प्रभारी रोहित सिंह जी से शेष डा0 के बारे पुछा गया तो बताऐ की डा 0 रामचंन्दर जी की डिप्यूटी जेल में लगी है और डा 0 सईद सोएल अली व सचिव यादव कहा पर रहते हैं हमको कोई जानकारी नहीं है इन दोनों लोगों के बारे में जिले के हाई कमान को अवगत कराया गया है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं किया गया नाही लोग अभी तक अपने डिप्यूटी पर वापस आए डाक्टरों के न आने से मेरे द्वारा किसी भी उपकेन्द्र या फिर टिका में लगे कर्मचारियों का निरीक्षण भी नहीं कर पाता विडंबना यह है की वैनी हास्पिटल किसी माननिय जी के द्वारा गोद भी लिया गया है माननीय जी के गोद लेने के बाद भी यहां के डाक्टर नहीं रहते हैं तो यह नगवां वालों का दुर्भाग्य है या फिर माननीय जी के सह पर डाक्टर साहब लोग नहीं आते हैं
जिलाधिकारी सोनभद्र से इस दुरूह क्षेत्र नगवां के लोग यह मांग करते हैं की जो डाक्टर वैनी हास्पिटल में उपस्थित नहीं रहते उनके खिलाफ कार्रवाई हो ताकि या के लोगों को सही इलाज मिल सके।