नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत मूल बूथ साक्षरता के संख्यात के जिले में साक्षरता अभियानका सर्वे।
सुसनेर,नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत मूलभूत साक्षरता के लिए जिले में भारत सरकार के द्वारा एक साक्षरता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें घर-घर जाकर साक्षरता की जानकारी दी जा रही एवं साथी जो अ साक्षरता है उनके बारे में भी जानकारी जुटा जा रही है ताकि राज्य सरकार को साक्षरता अभियान के तहत जिले तहसील एवं ग्राम में मुक्त जानकारी मिल सके इसके लिए वार्ड क्रमांक 12 जमुनिया रोड पर साक्षरता अभियान की जानकारी दी जा रही जानकारी श्रीमती अंजू बाला कानूडिया के साथ लेखा जोखा जिसमे जानकारी प्राप्त करा सकते उसके लिए समग्र आईडी एवं आधार नंबर के साथ मोबाइल नंबर भी लिए जा रहे हैं ताकि सरकार तक यह जानकारी पहुंच सके।