आयुष विभाग द्वारा वृद्ध जनों के लिए गांव कोंडल में स्वास्थ्य शिविर का हुआ सफल आयोजन
पलवल-07 अगस्त
कृष्ण कुमार छाबड़ा
महानिदेशक आयुष हरियाणा डा. अंशज सिंह के निर्देशानुसार एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. संजीव कुमार के मार्गदर्शन तथा उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï के नेतृत्व में आयुष विभाग पलवल औषधालय स्तर पर वृद्ध जनों के स्वास्थ्य की उत्तम देखभाल करने के लिए विशेष वृद्धजन स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर रहा है। इसी श्रृंखला में बुधवार को गांव कोंडल में वृद्धजन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का विधिवत शुभारंभ गांव के सरपंच सुरेश सिंह तथा जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. संजीव कुमार ने रिबन काटकर तथा दीप प्रज्वलित करके किया। इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक आयुष डा. प्रियंका भी कार्यक्रम में उपस्थित रही।
जांच शिविर में सभी वृद्ध लोगों के ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन की जांच की गई तथा नि:शुल्क योग परामर्श भी दिया गया। आयुष विभाग की अनुभवी चिकित्सकों की टीम, जिसमें डा. सूरजभान, डा. हमीदुल्लाह, डा. गुलफाम, डा. पुरेंद्र आदि ने वृद्धजनों को दिनचर्या, ऋतु अनुसार रहन सहन, आहार-बिहार के बारे में तथा वृद्धावस्था में होने वाली अन्य बीमारियों के बारे में जानकारी दी। स्वास्थ्य शिविर में 102 वृद्ध जनों को नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। आयुष योग सहायक अभयपाल तथा योगेश द्वारा योग परामर्श दिया गया। शिविर में मोहित, चरण सिंह और अनीता ने भी पूरा सहयोग किया।