मोहम्मद असरफ मारोठी राजस्थान स्टेट जोधपुर संभाग प्रभारी
बालोतरा कलक्टर सुशील कुमार यादव की अपील, आमजन लूनी नदी के बहाव क्षेत्र से रखें उचित दूरी
बालोतरा, 07 अगस्त। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने जिलेवासियों से की लूनी नदी के बहाव क्षेत्र से उचित दूरी बनाये रखने की अपील।
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि आज बुधवार को बालोतरा जिला मुख्यालय में लूनी नदी के प्रवेश करने की संभावना है। इस दौरान कोई भी व्यक्ति लूणी नदी में नहीं उतरे। उन्होने वाहन चालकों से कहा कि रपट पर तेज बहाव के दौरान अपने वाहन को निकालने का प्रयास नही करें। इससे जनहानि होने की संभावना बनी रहती है।
उन्होने बताया कि अजमेर, पाली एवं उसके आसपास भारी बारिश का दौर जारी है। जिससे लूनी नदी के बहाव क्षेत्र में और अधिक पानी आने की संभावना है। उन्होंने ग्रामीणों से सतर्क रहते हुए नदी, नालों, तालाब और खड़ीन से दूर रहने एवं सभी प्रकार की सावधानियों का पालन करने की बात कही। उन्होंने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि प्रशासन हर दृष्टि से मुस्तैद है और हरसंभव सहायता के लिए प्रयासरत है।