सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
मेनाल झरने में बहे युवक का शव मिला –
दो दिनों से लगातार तलाशी जारी थी—
भीलवाड़ा जिले की सीमा पर स्थित पर्यटक स्थल मेनाल झरने को देखने सोमवार को भीलवाड़ा के दो युवक पहुंचे थे ।और नहाने के दौरान दोनों युवक बह गए । बाद में सुरक्षा के लिए लगी जंजीरों को दोनों ने पकड़ लिया। एक युवक की हाथ से जंजीर छूट गई। जिससे जिससे भीलवाड़ा निवासी युवक कन्हैयालाल बेरवा 150 फीट नीचे खाई में गिर गया। दो दिनों से उसकी तलाश जारी थी।
एनडीआरफ की टीम आज सुबह शव की तलाश में जैसे ही झरने के नीचे घटना स्थल पर उतरी तो उनको शव चट्टान पर हल्के पानी में पड़ा मिला। शव को नीचे झरने के पानी से निकालकर लाकर ऊपर लाया गया।
जानकारी अनुसार भीलवाडा के दो दोस्त कन्हैया बैरवा और अक्षित धोबी बाइक पर पिकनिक मनाने सोमवार को मेनाल आये थे। दोनों नाला पार कर रूठी रानी के महल की तरफ जा रहे थे। आगे कन्हैया था वह मोबाइल से वीडियो बना रहा था। इसके ठीक पीछे अक्षित था। अचानक से पानी का बहाव तेज हो गया। कन्हैया का पांव फिसला और वह बहाव के साथ बहने लगा। अक्षित तैरना जानता था। 30 फीट आगे बहने के बाद जंजीर से दोनों टकराए। अक्षित ने पानी में बहते हुए जंजीर को देख लिया और उसे कसकर पकड़ लिया। कन्हैया का आधा शरीर बहते हुए जंजीर के उस पार आ गया। अक्षित ने यह देख उसे बचाने की कोशिश की मगर इस दौरान उसका हाथ जंजीर से छूट गया और वह आगे बहते हुए 150 फीट नीचे झरने में गिर गया। उसके बाद अक्षित को स्थानीय गोताखोरों ने रेस्क्यू किया। सोमवार दोपहर से ही एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की एक टीम शव की तलाश कर रही थी। 30 घंटे बाद भी जब शव नहीं मिला तो मंगलवार शाम को एनडीआरएफ कोटा से एक टीम बुलाई गई।
तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी के अनुसार टीम आज सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए जैसे ही नीचे उतरी तो गहरे पानी से थोड़ा आगे की तरफ नाले में उनको एक लाश दिखी। दो दिन बाद शव चट्टान में आकर ठहर गया। शव पूरी तरह से गल चुका है।