Advertisement

तस्कर भागे देशी शराब और दो मोटर साईकिल को पकड़नें मे सहतवार पुलिस कामयाब।

 

तस्कर भागे देशी शराब और दो मोटर साईकिल को पकड़नें मे सहतवार पुलिस कामयाब।

रिपोर्टर:-आलम खान

बलिया। खबर आई सहतवार पुलिस की पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री विक्रान्त वीर के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व क्षेत्राधिकारी बांसडीह के सफल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना सहतवार के कुशल नेतृत्व में थाना सहतवार पुलिस को मिली सफलता । दो मोटर साईकिल बरामद और चार प्लास्टिक की बोरी मे कुल 30पेटी देशी शराब बरामद लेकिन तस्कर फरार। गौर करिये बहादुरी और जाबाजी कि मिशाल।

सूचना के अनुसार लिखा है कि आज दिनांक 06.08.2024 को थाना सहतवार के उ0नि0 सूरज कुमार मय हमराह का0मो0 आसिफ, का0 अनिल प्रथम द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर 1. विनीत सिंह (नई बस्ती स्थित देशी शराब ठेका का मालिक) पुत्र अज्ञात 2.सेल्स मैन विजय राम पुत्र स्व0 नेवल राम निवासी चाँदपुर नई बस्ती थाना सहतवार जनपद बलिया 3. हरेन्द्र यादव पुत्र अज्ञात निवासी हसनपुरा थाना सहतवार जनपद बलिया 4.विजय बिन्द पुत्र अज्ञात निवासी कोलकला थाना सहतवार जनपद बलिया 5.राहुल यादव पुत्र अज्ञात निवासी ककटी थाना अज्ञात 6.गोलू यादव पुत्र अज्ञात निवासी दियराभागर थाना सहतवार जनपद बलिया घटना स्थल चाँदपुर नई बस्ती स्थित सरकारी देशी शराब की ठेका से अवैध रुप से शराब की तस्करी के लिए ले जा रहे हैं। 02 मोटर साइकिल से 04 अदद प्लास्टिक की सफेद बोरी में भरी हुई है। सूचना पर सहतवार पुलिस पहुँच गयी और मौके से 2मोटर साईकिल पर लदी 4बोरी मे 30 पेटी देशी शराब पकड़ ली। जिसमे में कुल 1350 पाउच मात्रा 270 लीटर देशी शराब था। पकड़नें का समय भी बता दिया गया कि हल्का सिंगही समय 02.30 AM बजे पुलिस की चेकिंग के दौरान पकड़ा गया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर अभियुक्तगण द्वारा अवैध शराब सहित दोनो मोटरसाईकिल को छोड़कर फरार होने मे कामयाब हो गए।मौके से सहतवार पुलिस द्वारा 02 अदद मोटरसाइकिल क्रमशः स्पेलेण्डर प्लस नं0 UP 60 AF 4863 2.पल्सर NS125 न0 BR 29 AV 1299 सहित उपर्युक्त माल बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना सहतवार पर मु0अ0सं0 207/2024 धारा 60/63 EX ACT व 61 BNS पंजीकृत हुआ ।

अब सबसे बड़ा सवाल है कि मौके पर पहुंची पुलिस को 6आरोपियों मे से एक भी पकड़ मे नही आये लेकिन माल और मोटर साईकिल बराद हो गयी। चलिए भागते भूत कि लंगोट तो मिली, आगे भूत भी मिल जायेगा। केस बनाने से जरुरी है काम करने की और सच्चाई के साथ।

*बरामदगी-*
1. 04 अदद प्लास्टिक की सफेद बोरी में भरी हुई 30 पेटी में कुल 1350 पाउच मात्रा 270 लीटर देशी शराब ठेका
2. 02 अदद मोटरसाइकिल क्रमशः स्पेलेण्डर प्लस नं0 UP 60 AF 4863 2.पल्सर NS125 न0 BR 29 AV 1299
*वांछित अभियुक्तगण-*
1. विनीत सिंह (नई बस्ती स्थित देशी शराब ठेका का मालिक) पुत्र अज्ञात
2. सेल्स मैन विजय राम पुत्र स्व0 नेवल राम निवासी चाँदपुर नई बस्ती थाना सहतवार जनपद बलिया
3. हरेन्द्र यादव पुत्र अज्ञात सा0 हसनपुरा थाना सहतवार जनपद बलिया
4. विजय बिन्द पुत्र अज्ञात सा0 कोलकला थाना सहतवार जनपद बलिया
5. राहुल यादव पुत्र अज्ञात सा0 ककटी थाना अज्ञात
6. गोलू यादव पुत्र अज्ञात सा0 दियराभागर थाना सहतवार जनपद बलिया

👉🏻बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 सूरज कुमार थाना सहतवार जनपद बलिया
2. का0मो0 आसिफ थाना सहतवार जनपद बलिया
3. का0 अनिल प्रथम थाना सहतवार जनपद बलिया

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!