जिला पुलिस कार्यालय परअपराध गोष्टी आयोजित,अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसने हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
पलवल-06 अगस्त
कृष्ण कुमार छाबड़ा
जिला भर में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में और तेजी लाए तथा गैर कानूनी कार्य करने वालो के खिलाफ सख्ती से निपटा जाए । उक्त निर्देश पुलिस अधीक्षक पलवल श्री चंद्र मोहन, आईपीएस ने जिला के पर्यवेक्षण अधिकारी, प्रभारी क्राइम यूनिटों,थाना प्रबंधकों एवं चौकी प्रभारी की जिला पुलिस कार्यालय के सभागार कक्ष में आयोजित अपराध बैठक के दौरान दिए । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने मीटिंग मे मौजूद सभी थाना प्रभारियों एवं प्रभारी क्राइम यूनिटों से विस्तार से चर्चा की और मीटिंग एजेंडा के प्रत्येक बिंदु पर अमल करने की कड़ी हिदायत दी। उन्होंने कहा कि आमजन से मैंत्रिपूर्ण व्यवहार करें और अपराध और अपराधियों से सख्ती से निपटें ।
अपराध मीटिंग मे पुलिस अधीक्षक ने फील्ड अधिकारियों को लोगों के प्रति अधिक संवेदनशील होने, उन्हें धैर्यपूर्वक सुनने और उनकी शिकायतों का पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से निवारण करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि महिलाओं के विरुद होने वाले अपराधों को गंभीरता से ले और तुरंत कार्रवाई करें तथा उन्हे शीघ्र अति शीघ्र न्याय दिलवाने का प्रयास करें। नशा तस्करी एवं बिकी करने वाले व्यक्तियों का पता लगाकर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा की विभिन्न मामलों में वाछिंत आरोपियों की धर-पकड़ तेज की जाए तथा अदालतों में चल रहे विभिन मुकदमों की बेहतर ढंग से पैरवी की जाए ताकि अपराध करने वाला व्यक्ति किसी भी सुरत में सजा से बच न पाए जिससे कनविक्शन रेट में वृद्धि हो सके।
पुलिस अधीक्षक ने मिटिंग के दौरान सभी थाना प्रभारियों से उनके थाना की प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली तथा कहा कि समय-समय पर थाना प्रभारियों के कामकाज की समीक्षा की जाएगी । उन्होंने कहा कि किसी भी अपराध के घटित होने पर तत्काल कार्रवाई करें ताकि कोई घटना बड़ा मुद्दा ना बन पाए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराध और अपराधियों खिलाफ शिकंजा कसने के लिए नए लक्ष्य निर्धारित कर उन्हें पूरा करें। यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर चालान किए जाए। थाना चौकियों में सफाई/ स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें उन्होने बताया कि अच्छा कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा परंतु काम में लापरवाही व कोताही किसी भी सूरत में स्वीकार नही की जाएगी और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा, सभी जीरो टॉलरेंस पर नेक नियति,ईमानदारी से काम करें।
इस अवसर पर डीएसपी मुख्यालय पलवल श्री नरेश कुमार,डीएसपी पलवल श्री दिनेश कुमार, डीएसपी श्री विशाल कुमार, डीएसपी होडल श्री कुलदीप सिंह एवं डीएसपी क्राइम अगेंस्ट वूमेन श्री नरेंद्र कुमार सहित जिला के सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।


















Leave a Reply