Advertisement

ट्रक से भरे दो करोड़ रुपए का नशीला पदार्थ (गांजा) सोरांव पुलिस ने किया बरामद, एक गिरफ्तार*

रिपोर्टर रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश ट्रक से भरे दो करोड़ रुपए का नशीला पदार्थ (गांजा) सोरांव पुलिस ने किया बरामद, एक गिरफ्तार*

(प्रयागराज )अन्तर्राज्यीय अवैध गांजा की तस्करी करने वाले अभियुक्त के कब्जे से 762.12 कि0ग्रा0 अवैध गांजा बरामद*

सोरांव पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को अभियुक्त बलकार सिंह पुत्र गुरूबचन सिंह निवासी समाना मण्डी थाना समाना जनपद पटियाला पंजाब को थाना सोरांव क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लुसनपुर स्थित पुलिया के पास से 01 ट्रक वाहन सं0- HP 11 B 3071 में लदे हुये कुल 762.12 कि0ग्रा0 अवैध गांजा तथा 01 अतिरिक्त नं0 प्लेट- BR 01 GF 9291 एवं 01 की-पैड मोबाइल व 01 मल्टीमिडिया फोन के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना सोरांव पर मु0अ0सं0-290/2024 धारा-318(4)/338/336(3)/340(2) भा0न्या0सं0 व 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी । उल्लेखनीय है कि अभियुक्त उपरोक्त द्वारा उड़ीसा राज्य से अवैध गांजा लाकर उत्तर प्रदेश व बिहार के विभिन्न जनपदों में वितरण किया जाता था ।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1. डा0 जंग बहादुर यादव, सहायक पुलिस आयुक्त सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. प्र0नि0 ब्रिजेश कुमार तिवारी, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. उ0नि0 विपिन कुमार, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. उ0नि0 देवेश चन्द्र, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. उ0नि0 आलोक सिंह, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. प्रशि0उ0नि0 मानवेन्द्र सिंह, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7. प्रशि0उ0नि0 अमरेन्द्र सिंह, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
8. का0 मनीष कुमार, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
9. का0 गोविन्द सेन, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!