कांग्रेस सरकार आने के बाद बुढापा पेंशन 6000 रूपए महीना मिलेगी- भूपेन्द्र हुडडा
पलवल-05 अगस्त
कृष्ण कुमार छाबड़ा
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुडडा ने आज पलवल की धरती से हरियाणा के लोगो से वादा किया है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद बुढापा पेशन 6000 रूपए महीना मिला करेगी, गैस सिलेंडर 500 का मिलेगा, 300 यूनिट बिजली हर परिवार को मुफ्त दी जाएगी और गरीबो को सौ सौ गज के प्लाट दिए जाएंगे। पलवल के पूर्व विधायक करण दलाल द्वारा आज पलवल की ब्रहामण धर्मशाला में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुडडा ने शिरकत की तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने की। इस मौके पर भूपेन्द्र हुडडा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के कुशासन में हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन बन गया है। करीब 2 लाख सरकारी नौकरी खाली पडी है जिन्हे भाजपा सरकार ने जानबूझकर पिछले दस वर्षो से भरा नही है। एक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार एजेंसी ने हरियाणा को आज असुरिक्षत प्रदेश माना है। इसलिए कांग्रेस हर विधानसभा में भाजपा से जवाब मांग रही है कि वे बताए पिछले दस वर्षो में उन्होने प्रदेश के लिए क्या किया है। श्री हुडडा ने कहा कि पिछले दस वर्षो में भाजपा सरकार ने बिजली का एक भी थर्मल प्लांट नही लगाया है न ही कोई मैडिकल कालेज खोला है। जिस कारण आज प्रदेश में बिजली की किल्लत पैदा हो गई है। इस मौके पर पूर्व मंत्री हर्ष कुमार भी अपने साथियो के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए।इसके इलावा जेजेपी से भूदेव शर्मा,महावीर डागर, खेमचंद कृंडू,भाजपा से रमेश राणा,देवीचरण मंगला,नरेश गांधी, प्रकाश वीर तनेजा, सीमा राजपाल, आम आदमी पार्टी से रेणू छाबडा, मनोज छाबडा, रवि तेवतिया आदि ने भी कांग्रेस ज्वाइन की।