पुलिस अधीक्षक पलवल ने खास प्लान तहत थाना गदपुरी में आयोजित प्रथम समाधान दिवस पर सुनी शिकायतकर्ताओ की फरियादे।
पलवल-05 अगस्त
कृष्ण कुमार छाबड़ा
पुलिस अधीक्षक, पलवल श्री चंद्र मोहन, आईपीएस के कुशल मार्गदर्शन में पलवल पुलिस ने जनता की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए खास योजना तैयार की है। पुलिस कप्तान श्री चन्द्र मोहन के खास फार्मूले से पीड़ितों को काफी राहत मिलेगी साथ ही उन्हें समय से न्याय मिलना भी संभव हो सकेगा। अब जिले के सभी थानों में निर्धारित समाधान दिवस पर सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक एसपी पलवल श्री चन्द्र मोहन की अध्यक्षता में जनता की शिकायतों का निस्तारण होगा। इसी खास योजना के तहत आज 5 अगस्त 2024, सोमवार को थाना गदपुरी में पहला समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान एसपी महोदय द्वारा फरियादियों की शिकायतो को सन्तोषजनक व ध्यान पुर्वक सुना गया। इस दौरान आमजन द्वारा मारपीट, जमीन विवाद एवं मुकदमो में आरोपियों की गिरफ्तारी से संबंधित एक दर्जन से अधिक(16) शिकायतें एसपी महोदय के समक्ष रखी गई। एसपी महोदय द्वारा अभियोग से संबंधित परिवादो के संज्ञान मे आते ही उसी समय पर्यवेक्षण अधिकारी श्री नरेश कुमार डीएसपी एवं संबंधित प्रबंधक थाना को अभियोग में शीघ्र अति शीघ्र न्याय संगत कार्रवाई करने के आदेश दिए। इसके अलावा बकाया सभी समस्याओं को एसपी महोदय ने तुरंत प्रभाव से संबंधित थाना व चौकियों को फारवर्ड करते हुए सभी शिकायतकर्ताओं को आश्वासन दिया कि उनकी शिकायतों पर उचित कार्रवाई कर समाधान किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक महोदय ने थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्ज व अनुसंधानकर्ताओं को तुरन्त समस्याओ पर समाधान करते हुए पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए निर्देश दिये ।
पुलिस अधीक्षक पलवल श्री चंद्र मोहन आईपीएस ने कहा कि समाधान दिवस पर समस्याओ को पूरी प्रतिबद्धता और पारदर्शिता से न्यायोचित समाधान करना ही पुलिस-प्रशासन की पहली सर्वोच्च प्राथमिकता रहती है। उन्होंने कहा कि लोगों की शिकायतों पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए समाधान किया जाए। साथ-साथ लोगों से तालमेल रखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से उनकी समस्याएं सुने और समय रहते उनका समाधान करें। जिससे पुलिस व आम जनमानस के बीच तालमेल बना रहे, जिसके परिणाम स्वरुप आपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने में किसी प्रकार की कोई समस्या पैदा ना हो। उन्होंने कहा की पलवल पुलिस भले और शरीफ लोगों के साथ हमेशा तत्पर है साथ ही अपराधियों के लिए पलवल जिले में कोई स्थान नहीं है।