श्री वैश्य अग्रवाल सभा की महिला इकाई ने किया विशाल तीज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
पलवल-05अगस्त
कृष्ण कुमार छाबड़ा
श्री वैश्य अग्रवाल सभा की महिला इकाई के तत्वाधान में आयोजित विशाल तीज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन ओमेक्स सिटी पलवल स्थित नवनिर्मित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ो महिलाओं ने अपनी संस्कृति के अनुसार पारंपरिक वेशभूषा में शिरकत की। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें में सभी उम्र की 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से लेकर 70 वर्ष की महिलाओं ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में अनेक सांस्कृतिक व गेम्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में साथ आए हुए कार्यक्रम में आई हुई सभी प्रतिभागी महिलाओं को महिला इकाई की तरफ से उपहार दिए गए एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली सखियों को आकर्षक इनाम दिए गए। समारोह की अध्यक्षता श्री वैश्य अग्रवाल सभा रजि. महिला इकाई की अध्यक्षा श्रीमती कविता मंगला ने की। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री दीपक मंगला की धर्मपत्नी श्रीमती मोनिका मंगला,विशिष्ट अतिथि श्रीमती अलका गुप्ता एवं श्रीमती पूनम बंसल रहीं जबकि मंच का संचालन श्रीमती ज्योति मंगला ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ समारोह की मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया। प्रतियोगिताओं का संचालन श्रीमती अंशु तायल व नंदिनी मंगला ने किया जबकि पंजीकरण का कार्य श्रीमती प्रीति अग्रवाल, श्रीमती कंचन गर्ग ने किया। मुख्य प्रतियोगिता जैसे माचिस की डिब्बी के अंदर हरा रग की अधिक से अधिक वस्तु रखना, वर्ष भर के त्यौहार वं तिथि लिखना, हास्य पहेलियां पूछना, थाली में रखे कड़े मेंअधिक से अधिक चने डालना, बैलून नृत्य, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, पूछे गए पर्ची के अनुसार गाना बताना व नृत्य करना, अखबार के द्वारा ड्रेस डिजाइन करना। इसी तरह की अनेक प्रतियोगिताएं का आयोजन किया गया तथा विजेताओं को उपहार दिए गए।
श्री वैश्य अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश गुप्ता, सचिव शैलेंद्र सिंगला,आर्य समाज पलवल शहर के पूर्व अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य यशपाल मंगला ,युवा इकाई के अध्यक्ष रवि गुप्ता का महिला इकाई द्वारा सभा की तरफ से सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया गया तथा उन्हें सम्मानित किया। सभी ने तीज महोत्सव की महिला इकाई को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शांति गुप्ता, उषा गुप्ता, हेमा सिंगला, अनीता मंगला, विमलेश गुप्ता, सत्यवती बंसल, रामेश्वरी देवी, गरिमा गोयल, शीला गोयल, सुनीता मंगला, साधना बंसल, शशि जैन, सविता बिंदल, गीता जैन, संतोष गुप्ता, खुशबू, सोनिया गोयल, नीलम गुप्ता, अनु सिंगल, पूजा तायल, नीना गुप्ता, स्वाति ,प्रीति बंसल, कंचन गर्ग, पिंकी गर्ग, अनीता अग्रवाल, रमा गर्ग, खुशबू , प्रीती जिंदल,गौरी, शिल्पी गर्ग, चंचल गोयल,अंजू गर्ग, ममता गर्ग, शीतल गुप्ता ,नेहा बंसल,पूजा जैन, प्रियांशी जैन, मेघा गर्ग, पिंकी मित्तल, संतोष गुप्ता, मनीष गोयल, डिंपल, नीतू मंगला सहित सैंकड़ों सैकड़ो महिलाओं ने ने कार्यक्रम में संपूर्ण योगदान दिया व बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।