ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
भरतपुर
गौरव सोनी के नेतृत्व में राजस्थान राज्य राशन विक्रेता संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलैक्टर को ज्ञापन सौंपा
राजस्थान राज्य राशन विक्रेता संघर्ष समिति के ज़िला संयोजक गौरव सोनी के नेतृत्व में आज भरतपुर ज़िला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम ज़िला कलेक्टर को अपनी 4 सूत्रीय माँगों के संदर्भ में ज्ञापन प्रेषित किया गया । ज्ञापन में बताया गया कि राजस्थान के उचित मूल्य दुकानदार 1 अगस्त से अपनी 4 सूत्रीय माँगों को लेकर कार्य बहिष्कार पर हैं जिसके सम्बन्ध में सरकार और प्रशासन द्वारा हमारी माँगों पर सहानुभूतिपूर्वक कोई विचार नही किया गया एवं इसके विपरीत प्रशासन द्वारा उचित मूल्य दुकानदारों के स्थान पर जीएसएस एवं अन्य संगठनों के द्वारा राशन वितरण करने के आदेश जारी किये । उक्त आदेश के चलते हमारे एक उचित मूल्य दुकानदार स्व. श्री रामेश्वर मीणा का सदमा लगने से ह्रदय घात होने से निधन हो गया। साथ ही सरकार से हमारा विनम्र निवेदन है कि हमारी 4 माँगों के अलावा हमारे शहीद हुए उचित मूल्य दुकानदार रामेश्वर मीणा के परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता तथा परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाये और जल्द से जल्द उचित मूल्य दुकानदारों की वर्तमान माँगों का निराकरण किया जाये।राजस्थान की कई वर्षों से राशन डीलर्स उपभोक्ताओं को गेंहू वितरण करके सेवा करते आ रहे हैं कोरोना काल हो या अन्य आपदा महामारी हो राशन डीलर्स ने हमेशा सहयोग किया है।
इसके साथ ही सभी उचित मूल्य दुकानदारों ने शहीद हुए उचित मूल्य दुकानदार रामेश्वर मीना को पुष्पमाला व पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि दी एवं दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया । इस मौक़े पर महावीर सिंह जघीना, ऋषि कटारा, राजेंद्र सोनी, दीवान सिंह, विनोद कुमार, विजयभान सिंह, गजराज सिंह, सतीश गुप्ता, गोपाल सिंह, महेश चंद झारौली, महाराज सिंह, पुरुषोत्तम शर्मा, हाकिम सिंह, गोविंद, मुकेश,नंदकिशोर, दुर्गेश सोनी, कृष्ण कुमार, संजीव,देवकीनन्दन,कर्मचंद गोठी,रॉकी, श्रीभान सिंह, आदि राशन डीलर उपस्थित रहे।


















Leave a Reply