जनपद – आगरा
दिनांक – 05 अगस्त 2024
स्थान – आवास विकास कॉलोनी सिकंदरा आगरा
विषय – आशाएं किड्स प्ले स्कूल में हुई टार्गेट बॉल खेल की गतिविधियों की चर्चा और आगरा मंडल को प्रदेशीय टार्गेटबॉल प्रतियोगिता तथा रेफरी सेमिनार की मेजबानी मिली।


जिला आगरा टार्गेट बॉल संघ एवम् उत्तर प्रदेश टार्गेट बॉल संघ के सयुक्त तत्वाधान में आशाएं किड्स प्ले स्कूल सिकंदरा आगरा में टार्गेट बॉल खेल संघ की आगामी प्रदेश स्तरीय रेफरी सेमिनार ओर प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता की मेजबानी को लेकर तथा 2024 से 2025 तक होने वाली सभी टार्गेट बॉल प्रतियोगिताओं एवं गतिविधियों पर चर्चा हुई ।
स्टेट रेफरी सेमिनार ओर प्रदेशीय जूनियर टार्गेट बॉल प्रतियोगिता की मेजबानी आगरा को मिली है , जिसमें आगरा की जिला प्रतियोगिता 10 तथा मंडलीय प्रतियोगिता 11 अगस्त को करना सुनिश्चित हुआ । प्रदेशीय प्रतियोगिता भी अगस्त के तीसरे सप्ताह में प्रस्तावित है प्रदेशीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को उत्तर प्रदेश टीम में चुना जाएगा और वह विहार के मुजफ्फरपुर में जूनियर राष्टीय टारगेट बॉल प्रतियोगिता खेलने जायेंगे ।
सभा की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश टार्गेट बॉल संघ के वरिष्ट उपाध्यक्ष एवं सी.ई.ओ राजीव सोई जी ने की सभी जिला सचिवों ने अपने अपने मत ओर संघ के लिए किया किया चीजे सही हो सकती हे इसके सुझाव दिए सभा का संचालन संघ के कार्यवाहक सचिव दिलीप शर्मा ने किया।
इस दौरान उत्तर प्रदेश टार्गेट बॉल संघ के महासचिव उपेंद्र कुशवाह आगरा टार्गेटबॉल संघ के अध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार सिंह , भारतीय टार्गेट बॉल संघ के महासचिव और उत्तर प्रदेश टार्गेट बॉल संघ के अध्यक्ष डॉ सोनू शर्मा आगरा सेस्टोबॉल के सचिव विकाश सविता मथुरा से शेखर शर्मा खुशी , फिरोजाबाद से जितेंद्र सिंह , मैनपुरी से समीर खान , अलीगढ़ से अजरूद्दीन उत्तर प्रदेश टार्गेट बॉल संघ के सभी पदाधिकारी आशीष कुशवाह , चेतन , सोनू कुशवाह , वरुण , अमिताभ गौतम , संजय नेहरू , जयशंकर यादव , आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply