कांग्रेस पार्टी का छोटा प्रयास
ग्राउंड जीरो से
रिपोर्ट धीरज खण्डूडी

विगत दिनों भूस्खखलन के कारण मकान में दबने से काल का ग्रास बनी रोहिड़ा (गैरसैंण) की 8 माह की गर्भवती दीपा देवी के गांव जिला कांग्रेस कमेटी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गैरसैंण के पदाधिकारियों के साथ जाकर परिजनों को सांत्वना दी साथ पार्टी की ओर से आवश्यक सहायता भी प्रदान की।

पांचाली, गौल, छडीसैण आदि गांवों में दैवीय आपदा से हुई क्षति का जायजा भी लिया। इस अवसर पर ज़िलाध्यक्ष छोटे भाई मुकेश नेगी पूर्व जिलाध्यक्ष बीरेंद्र रावत जी, जिला महामंत्री अजय किशोर भंडारी जी, कॉग्रेस के वरिष्ठ नेता ईश्वरी प्रसाद मैखुरी जी,गैरसैण कॉग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष दान सिंह नेगी जी, कार्यकारी ब्लाक अध्यक्ष हरेंद्र कंडारी जी, ब्लाक गैरसैण एससी विभाग के अध्यक्ष दीवानीराम जी, ब्लाक उपाध्यक्ष राकेश नेगी जी, युवा कांग्रेस विधान सभा अध्यक्ष प्रदीप कुंवर जी, क्षेत्र पंचायत सदस्य गैरसैण बीरेंद्र लाल जी गोल के बूथ अध्यक्ष बचन सिंह जी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।


















Leave a Reply