• पूर्व विधायक रामलाल अकेला और अधिवक्ताओं ने घेरा एसडीएम महराजगंज का आफिस।
रायबरेली, महराजगंज तहसील के नगर पंचायत बछरावां में नानजडें पर बने प्रधानमंत्री आवास को नोटिस देकर हूं माफिया को मदत करना रातों रात डंपर से मिट्टी डालने को लेकर लोगों में आक्रोश था जिसके लिए बछरावां विधानसभा के पूर्व विधायक राम लाल अकेला नगर पंचायत अध्यक्ष रामजी वर्मा ,विद्यासागर अवस्थी एडवोकेट,शैलेन्द्रसिंह एडवोकेट ,रणविजय सिंह एडवोकेट प्रधान प्रतिनिधि मुरैनी ,विजय सिंह एडवोकेट ओम् प्रकार सिंह भोलू मऊ,सहित दर्जनों सभासद एवं सैकड़ों महिलाएं और लोगों के साथ उपजिला अधिकारी महराजगंज का घेराव किया गया इसके बाद तत्काल प्रभाव से लेखपाल पर कार्रवाई का आश्वासन मिला एवं गरीबों को दी गयी नोटिस तत्काल प्रभाव से रोकी गयी जिसके बाद धरना प्रदर्शन बंद हुआ
Leave a Reply