रिपोर्ट ( रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश )
थाना नैनी पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
(प्रयागराज )थाना नैनी में पंजीकृत मु0अ0सं0 141/24 धारा 286 भा0द0वि0 का वांछित अभियुक्त राहुल भारतीया पुत्र राम कैलाश निवासी इंदलपुर थाना नैनी जनपद प्रयागराज को आज दिनांक 04.08.2024 को मुखबिर की सूचना पर इंदलपुर तिराहे के पास थाना क्षेत्र नैनी से गिरफ्तार किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी । उल्लेखनीय है कि मुकदमा उपरोक्त में साक्ष्य संकलन के आधार पर धारा 307 भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
राहुल भारतीया पुत्र राम कैलाश निवासी इंदलपुर थाना नैनी जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 25 वर्ष ।
*संबंधित अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 141/24 धारा 286/307 भा0द0वि0 थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*आपराधिक इतिहास-*
*अभियुक्त राहुल भारतीया उपरोक्त-*
1.मु0अ0सं0 498/2017 धारा 302 भा0द0वि0 थाना नैनी जनपद प्रयागराज ।
2.मु0अ0सं0 628/2017 धारा 4/25/27 एक्ट थाना नैनी जनपद प्रयागराज ।
3.मु0अ0सं0 366/2019 धारा 286 भा0द0वि0 थाना खुल्दाबाद जनपद प्रयागराज ।
4.मु0अ0सं0 168/2021 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना शिवकुटी जनपद प्रयागराज ।
5.मु0अ0सं0 590/2022 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना नैनी जनपद प्रयागराज ।
*पुलिस टीम का विवरण-*
1.उ0नि0 चन्द्रिका यादव थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2.का0 आदित्य कुमार थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।