ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
भरतपुर
रसद अधिकारी द्वारा जिले में चल रही राशन डीलरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर गौरव सोनी एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक की
वार्ता में किसी भी बिंदु पर कोई भी सहमति नहीं बनपाई
जिला रसद अधिकारी भरतपुर द्वारा भरतपुर ज़िले में 1 तारीख़ से चल रही राशन डीलरों की अनिश्चितक़ालीन हड़ताल को लेकर राजस्थान राज्य राशन विक्रेता संघर्ष समिति के ज़िला संयोजक गौरव सोनी एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिसमें राशन डीलरों की विभिन्न माँगों को लेकर वार्ता की गई लेकिन वार्ता में किसी भी बिंदु पर कोई भी सहमति नही बन पायी और वार्ता विफल रही। जीएसएस एवं समस्त सोसाइटी वालों ने भी राशन डीलरों का साथ देने का वादा किया है और अपना समर्थन राशन डीलरों को दे रहे हैं। इसके पश्चात राशन डीलरों की आगामी रणनीति पर समस्त अध्यक्ष एवं डीलरों की बैठक की गई जिसमें हमारे एक साथी बारां ज़िले के राशन डीलर रामेश्वर मीणा के हार्ट अटैक से आकस्मिक निधन हो गया जिसके लिये सभी राशन डीलरों ने दो मिनट का शोक रखकर शोक संतप्त परिवार को श्रद्धांजलि दी गई। वार्ता में निम्न पदाधिकारी उपस्थित रहे । महावीर सिंह जघीना, ऋषि कटारा, राजेंद्र सोनी, दीवान सिंह, महेशचंद झारौली, सत्यकाम वैर, गोपालराम बयाना, रमाकान्त नदबई, राकेश गुप्ता भुसावर, देवीचरण रूपवास, सुरेन्द्र मित्तल उच्चैन, विजय सहना, विजयभान सिंह, कृष्ण कुमार, गोविंद, प्रकाश लखनपुर आदि डीलर मौजूद रहे ।