ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
भरतपुर
पार्षद दीपक मुदगल के नेतृत्व में महिलाओं ने किया वृक्षारोपण
भरतपुर हरियाली अमावस्या के शुभ अवसर पर वार्ड 43 के हाउसिंग बोर्ड सेक्टर एक के पार्क मे स्थित शिव मंदिर में राष्ट्र की खुशहाली के लिए वार्ड की महिलाओं द्वारा पूजा अर्चना कर शिव पार्वती की आराधना की गई। इस अवसर पर “एक वृक्ष मां के नाम” पर संदेश देते हुए पार्क में पौधरोपण किया जिसमे कदम ,बड़,पीपल,चम्पा,फाईकस,नीम,अशोक,तुलसी,शीशम,अर्जुन के वृक्ष लगाए गए। उपस्थित महिलाओं ने पेड़ों के देखरेख की जिम्मदारी ली । इस अवसर पर हरवीर सिंह पथैना वेलनेस कोच हरवीर सिंह,चिकित्सा प्रतिनिधी नरेश शर्मा, पार्षद दीपक मुदगल के साथ वार्ड की महिला मंडल टीम में राम श्री, विरमा देवी, योगेश्वरी मुदगल,उषा सिंह,नील गोपालिया,सुनीता,मनीषा,ओमवती,माया ,संगीता,भारती, आशा,रश्मि,नीतू व अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।इस अवसर पर वार्ड पार्षद दीपक मुदगल ने बताया की हरियाली अमावस्या पर पौधारोपण करना अत्यंत शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन पेड़-पौधे लगाने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और जीवन में खुशहाली आती है। यह दिन पर्यावरण की रक्षा और हरियाली को बढ़ावा देने के लिए आदर्श है। विशेष रूप से पीपल, तुलसी और आम के पौधे लगाना लाभकारी माना जाता है। मुदगल ने कहा की कहीं भी सुरक्षित और खाली स्थान हो तो वृक्ष अवश्य लगाएं। प्रत्येक व्यक्ति को प्रकृति को सजाने में अपना योगदान अवश्य देना चाहिए ।