ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
भरतपुर
उच्चतम न्यायालय के निर्णय का समता आंदोलन ने किया स्वागत
गिरीश रिसॉर्ट में समता आंदोलन समिति भरतपुर की बैठक संभाग अध्यक्ष शैक्षिक प्रकाेष्ठ ओमप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई । केदार नाथ पाराशर ने सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बारे में बताया कि न्यायालय ने अपने निर्णय में कहा कि राज्य सरकारें एस सी /एसटी वर्ग में उपविभाजन कर आरक्षण दे सकती हैं।इस उपविभाजन से अबतक वंचित जातियां इससे लाभान्वित होॅगी।एस सी एस टी की कुछ जातियां लगभग समस्त आरक्षण को हड़प कर रहीं थीं उस पर अंकुश लगाकर वंचित जातियों को लाभ मिल सकेगा जिसके लिए पिछले सत्तर पचहत्तर साल से बाट जोह रहे थे वह लाभ मिलने लगेगा।
इसके लिए आरक्षित वर्ग को गुमराह होने की जरूरत नहीं है।आपका आरक्षण समाप्त नहीं हुआ बल्कि आपको आरक्षण का लाभ मिलेगा। समता आंदोलन सर्वोच्च न्यायालय के इस निर्णय का स्वागत, सम्मान व समर्थन करता है । इस अवसर पर संभाग अध्यक्ष शैक्षिक प्रकाेष्ठ ओमप्रकाश शर्मा, जिलाध्यक्ष केदार नाथ पाराशर, शहर अध्यक्ष सुनील कुमार बंसल, सेवानिवृत्त डॉक्टर महेश चन्द लवानियां, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य देवी प्रसाद, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सुरेश चंद, वार्ड अध्यक्ष मंगतू राम शर्मा ,वार्ड सचिव बाल कृष्ण बंसल, वार्ड सचिव राकेश शर्मा, शहर सचिव मनीष कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष योगेश जैन, हरिओम हरि, अशोक कुमार शर्मा, शुभनेश पाराशर, वनबारी लाल, बाबू लाल कटारा, दिनकर शर्मा आदि अनेक गणमान्य समतावादी लोग उपस्थित हुए ।