मुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील क्षेत्र में शिव मंदिर पर जल चढ़ाने आए कांवड यात्री
संवाददाता _दुर्गेश कुशवाह
मुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील क्षेत्र में शिव मंदिर पर जल चढ़ाने आए कांवड यात्री काफी मात्रा में लोग देखने आए और शिव मंदिर पर जल चढ़ाया आपको बता दें कि कांवड लेने के लिए 1100 से 1200 किलो मीटर पैदल चलकर कांवड लाते हैं काफी मुश्किले उठानी पड़ती है और 4 से 5 दिन का सफर तय करना पड़ता है भोले शंकर जी की इतनी कृपा रहती है कि सभी यात्री सफल हो ही जाते हैं इस वर्ष आपको बता दें कि बड़े दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि दो दिन पहले कांवड यात्रियों को ट्रैक वाले ने टक्कर मार दी मुरैना के पास हाइवे पर और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई भगवान शिव उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे आगे देखते रहिए दुर्गेश कुशवाह की रिपोर्ट