Advertisement

हरियाणा-जान चली जाए पर शराब नही बिकने देंगे

https://satyarath.com/

दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट

जान चली जाए पर शराब नही बिकने देंगे

हरियाणा के रेवाड़ी मे ठेका खुलने को लेकर बोलें ग्रामीण हंगामे पल्टा कंटेनर

रेवाड़ी के बावल क़स्बा के गांव पावटी में शराब ठेका खुलने के कारण भारी हंगामा हुआ ग्रामीणो ने पहले रोड़ पर जाम लगाया और बड़ी संख्या मे जुटे ग्रामीण ने शराब ठेके के लिए मौके पर लाकर रखें कंटेनर को पलट दिया इस दौरान पुलिस ग्रामीण को समझाती रही लेकिन ग्रामीण नही मानें विरोध करने वालों मे बड़ी संख्या महिलाएं भी शामिल थी गांव पावटी की सरपंच सुनीता ने कहा कि हमारे गांव में पहले ठेका नही खुला इस बार बगैर पंचायत में प्रस्ताव कराएं या फिर पंचायत के किसी सदस्य से बगैर पूछे यहां पर ठेका पास कर दिया गया हमारी जान चली जाए लेकिन हम अपने गांव मे शराब ठेका नही खुलने देंगे

गांव निवासी लाल चंद ने बताया कि जीस जगह ठेका खुला है वहां गांव की पूरी आबादी है महिलाओं का सुबह शाम आना जाना लगा रहता है ठेका खुलने से माहौल खराब होगा हमें इस बात की हैरानी है कि गांव की पंचायत से बगैर पूछे कैसे ठेका खुल गया इसलिए हमने शराब ठेका खुलने का विरोध किया है आज ही इस कंटेनर को लाकर रख दिया था जिसमें कुछ लोग शराब भी बेच रहे थे जैसे ही वे सूचना गांव के लोगों तक पहुंचीं तो रोष फैल गया
शराब ठेके को लेकर गांव पावटी में कुछ घंटे तक हंगामा हुआ काफी देर तक ग्रामीणों ने महिलाओं के साथ मिलकर रोड़ पर दोनों तरफ जाम लगाया इसके बाद महिलाओं ने शराब ठेके के सामने बैठ गई सूचना के बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की गई लेकिन ग्रामीण ठेका हटाने की मांग पर अड़े रहे पुलिस की तरफ़ से इसकी सूचना आबकारी विभाग को दी गई काफी देर तक जब अधिकारी नही पहुंचे तो ग्रामीणों ने ठेके को ही पलट दिया

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!