सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
राशन डीलरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल-
नहीं खुली भीलवाड़ा शाहपुरा में राशन की दुकानें-
भीलवाड़ा-– पूरे प्रदेश में राशन डीलर ने अपनी मांगे पूरी नहीं होने पर गुरुवार से आंदोलन कर दिया है। और सभी डीलर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है। जिले में शनिवार को भी राशन की 876 दुकान पूरी तरह से बंद रही। रोजाना उपभोक्ता दुकानों पर पहुंचते हैं तो वहां पर ताला लगा हुआ देखकर वापस लौट जाते हैं। जिससे खाद्य सुरक्षा योजना के गेहूं का वितरण भी नहीं हो पा रहा है ।
राशन डीलर पिछले काफी लंबे समय से अपनी मांगे को लेकर संघर्षरत है। हर माह की पहली तारीख से ही उपभोक्ताओं को खाद्यान्न योजना के गेहूं का वितरण शुरू किया जाता है। ऐसे में कई उपभोक्ता यहां पर गेहूं लेने आते हैं तो उनको ताला लगा हुआ मिलने से परेशान होकर वापस चले जाते हैं।
राशन डीलरों ने बताया कि ₹30हजार मानदेय, गेहूं आवंटन पर दो प्रतिशत छीजत स्वीकार करने सहित अन्य मांगों को लेकर गुरुवार से हड़ताल पर हैं। अभी उन्हें 1 किलो गेहूं पर 90 पैसे कमीशन मिलता है। सरकार से मांग की है कि उन्हें हर महीने ₹30हजार मानदेय दिया जाए और काफी समय से मानदेय बकाया चल रहा है उसका भी भुगतान शीघ्र किया जाए।
इसके अलावा डोर टू डोर राशन वितरण योजना का भी विरोध किया जा रहा है। मांगे नहीं मानने के कारण हड़ताल शुरू की गई है।