ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
भरतपुर
रूपेंद्र मोहन बने आरसीए के मान्यता प्राप्त पिच क्यूरेटर्स
राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित की गई पिच क्यूरेटर्स बनाने की सेमिनार में भरतपुर ज़िले के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी रहे रूपेंद्र मोहन पिच क्यूरेटर्स का कोर्स करके उत्तीर्ण हुए । जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघन तिवारी में बताया कि गत दिनों राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित की गई पिच क्यूरेटर्स सेमिनार में भरतपुर के पूर्व क्रिकेटर रहे रूपेंद्र मोहन को आरसीए द्वारा पिच क्यूरेटर्स बनाया गया है सचिव ने यह भी बताया कि अब आने वाले दिनों में जिला क्रिकेट संघ एवं आरसीए से मान्यता प्राप्त मैचों में पिच क्यूरेटर्स की भूमिका में रहेंगे तथा आगामी दिनों में होने वाली समस्त राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं के दौरान ग्राउंड एवं पिच का रख रखाव के लिए रूपेंद्र मोहन को ज़िला क्रिकेट संघ भरतपुर ने नियुक्त किया है ।


















Leave a Reply