• चौपाल में सुनी गईं समस्याएं, समाधान का मिला आश्वासन।
ओरैया विकासखंड के अछल्दा ग्राम पुरवा पट्टी में मिनी सचिवालय पर शनिवार को गांव की समस्या गांव में समाधान कार्यक्रम के तहत चौपाल लगाई गई। खंड विकास अधिकारी कमलेश पांडे DIOS की अध्यक्षता में पूर्वा पट्टी गांव में लगी चौपाल लोगों की समस्याओं को सुना गया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी ने कहा कि चौपाल के माध्यम से लोग अपनी समस्याओं का निस्तारण करा सकते हैं। इसलिए इसमें बढ़-चढ़कर भाग लें। गांवों के विकास को गति देने के लिए ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। इस मौके पर DIOS कमलेश पांडे पंचायत सचिव अवनीश कुमार, ग्राम प्रधान अजीत राजपूत, पंचायत सचिव सहायक सपना राजपूत, रवि राजपूत, लोकेंद्र, कल्याण राजपूत, अभिषेक राजपूत, पिंटू राजपूत, शिवांशु राजपूत, संजेश राजपूत, रिंकू राजपूत, स्वदेश राजपूत आदि मौजूद थे। पूर्वा पट्टी गांव में DIOS आईएसबी कमलेश पांडे ने ग्राम चौपाल में 50 लोगों की समस्याओं को सुना। इस मौके पर सचिव अवनीश कुमार, प्रधान अजीत राजपूत, सपना देवी, विमलेश मास्टर आदि मौजूद थे।
बिधूना तहसील क्षेत्र के पूर्वा पट्टी गांव में जन चौपाल का आयोजन खंड विकास अधिकारी कमलेश पांडे कुमार के नेतृत्व में किया गया। इसमें मौजूद ब्लॉक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। उनके त्वरित निस्तारण आदि के बारे में जानकारी दी। खंड विकास अधिकारी ने मौजूद लोगों को सरकार की तरफ से संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं एवं मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना पर लगाए गए हेल्थ एटीएम के बारे में जानकारी देते हुए लोगों से अपने स्वास्थ्य की जांच कराने की अपील की। इस मौके पर ग्राम प्रधान अजीत राजपूत, ग्राम सचिव अवनीश कुमार, पवन कुमार आदि मौजूद थे।