जिला प्रयागराज थाना कौंधियारा ग्राम सभा नौगावा बहापार के रहने वाले गिरगेश कुमार भारतिया पुत्र छोटे लाल भारतिया के घर में अज्ञात चोर ने उड़ाया साढ़े इक्यावन हजार नगदी,आधा किलो लच्छा,सोने की लाकीट,पायल नौ तोला,बिछुवा चार जोड़ी ,नगदी वा गहना निकाल कर बक्से को फेका नहर की पुलिया के पास ।