• हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 06 अभियुक्त गिरफ्तार।
(प्रयागराज) थाना बहरिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0-123/24 धारा-191(2)/191(3)/190/352/103(1)/109 भा0न्या0सं0 से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्त 1. गजराज यादव पुत्र ओमकार नाथ निवासी ग्राम सुल्तानपुर खास थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज 2. राहुल यादव पुत्र सन्तलाल यादव निवासी ग्राम मिझुरा थाना बहरिया प्रयागराज तथा सी0सी0टी0वी0 एवं अन्य तकनीकि माध्यमों से प्रकाश में आये 04 अन्य अभियुक्त 1. सुनील कुमार पुत्र हरिश्चन्द्र यादव निवासी ग्राम मिझुरा थाना बहरिया कमिश्नरेट प्रयागराज 2. मुकेश कुमार यादव पुत्र अवध नारायण यादव निवासी ग्राम मिझुरा थाना बहरिया कमिश्नरेट प्रयागराज 3. राघवेन्द्र सिह पुत्र रामकरन निवासी कलन्दरपुर थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज 4. रिजवान पुत्र वाजिद अली निवासी ग्राम धमौर थाना बहरिया कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना बहरिया पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-02.08.2024 को थाना बहरिया क्षेत्रान्तर्गत जुगनीडीह तिराहा के पास से घटना में प्रयुक्त 02 वाहन FORTUNER वाहन सं0-UP 70 FL 7666 व SCORPIO वाहन सं0-UP 70 GA 2628 (स्कार्पियो) के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा-61(2) भा0न्या0सं0 की बढ़ोत्तरी कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी । उल्लेखनीय है कि दिनांक-30.07.2024 को थाना बहरिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम धमौर में जमीनी प्रकरण को लेकर दो पक्षों के मध्य विवाद हुआ था, जिसके सम्बन्ध में थाना बहरिया पर मु0अ0सं0-123/24 धारा-191(2)/191(3)/190/352/103(1)/109 भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया था ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1. गजराज यादव पुत्र ओमकार नाथ निवासी ग्राम सुल्तानपुर खास थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 58 वर्ष ।
2. राहुल यादव पुत्र सन्तलाल यादव निवासी ग्राम मिझुरा थाना बहरिया कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 28 वर्ष ।
3. सुनील कुमार पुत्र हरिश्चन्द्र यादव निवासी ग्राम मिझुरा थाना बहरिया कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 28 वर्ष ।
4. मुकेश कुमार यादव पुत्र अवध नारायण यादव निवासी ग्राम मिझुरा थाना बहरिया कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 30 वर्ष ।
5. राघवेन्द्र सिंह पुत्र रामकरन निवासी कलन्दरपुर थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 26 वर्ष ।
6. रिजवान पुत्र वाजिद अली निवासी ग्राम धमौर थाना बहरिया कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 19 वर्ष ।