नाबालिक लड़की के साथ गलत कार्य व पॉकसो अपराध मामले में 24 घंटे के अंदर ही दोनों नाबालिक आरोपियों को किया गिरफ्तार
पलवल-03 अगस्त
कृष्ण कुमार छाबड़ा
हरियाणा के जिला पलवल में होडल थाना क्षेत्र में 8 वर्षिय बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दो नाबालिग युवकों को गिरफ्तार किया है,उनको कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह भेजा गया है।पुलिस वारदात को लेकर छानबीन कर रही है।
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी पलवल चंद्र मोहन आईपीएस के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है इसी कड़ी में होडल थाना पुलिस ने नाबालिक लड़की के साथ गलत कार्य व पॉकसो अपराध मामले में 24 घंटे के अंदर ही दोनों नाबालिक आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
होडल थाना प्रभारी निरीक्षक दौलतराम के अनुसार, गत दिनांक 1 अगस्त को थाना क्षेत्र के एक पीड़ित पिता ने शिकायत में कहा कि उसकी 8 वर्षीय बच्ची को दो नाबालिग लड़के उसे बहला फुसला कर ले गए और बच्ची के प्राइवेट पार्ट में उंगली डाल गलत कार्य किया। होडल थाना पुलिस ने बच्ची के परिजन की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता एवं पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।