Advertisement

कैमूर-शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज अंतिम दिन उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोहारी के छात्र और छात्राओं ने किया वृक्षारोपण।

https://satyarath.com/

शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज अंतिम दिन उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोहारी के छात्र और छात्राओं ने किया वृक्षारोपण।

कैमूर। खबर कैमूर जिले के भभुआ प्रखंड क्षेत्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोहारी का है। जहां मातृशक्तियों और पर्यावरण के मध्य समन्वय स्थापित करने हेतु विद्यालय के छात्र–छात्राओं ने वृक्षारोपण किया और अपने समाज खासकर मातृशक्तियोंं को वृक्षारोपण से जोड़ने का विशेष पहल किया। शास्त्रोचित मतों का जिक्र करते हुए विद्यालय के वरिष्ट शिक्षिका वर्षा सिंह ने बताया कि शास्त्रों में सोलह प्रकार की माताओं का जिक्र मिलता है। गंगा, गौउ, पेड़–पौधे, बहन–बेटियों, धरती और सौतेली मां को भी सोलह माताओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त है। अतः मातृशक्तियों का महत्व पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण में और भी महत्वपूर्ण हो जाता हैं।

कैमूर जिला अंतर्गत भभुआ प्रखंड के ग्राम कोहारी स्थित उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बिहार सरकार के निर्देश पर शिक्षकों और विद्यार्थियों के सहभागिता से शिक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत गत सात दिनों से विद्यालय में अलग–अलग गतिविधियों को छात्र–छात्राओं ने अपने बौद्धिक क्षमता के आधार पर मूर्त रूप प्रदान किया हैं जो निश्चय ही हमारे राष्ट्र, समाज और विद्यार्थियों के जीवन को नई ऊंचाइयां प्रदान करने वाला साबित हो सकता है और विद्यार्थियों के क्षमताओं को निखारने का काम कर सकता है।

वहीं इस मौके पर विद्यालय परिवार के छात्र–छात्राओं ने अपने बौद्धिक क्षमता और शारीरिक क्षमता के विकास में रुचि दिखाते हुए अपने बौद्धिक क्षमताओं का कई प्रकार से प्रदर्शन किया हैं। अपने रचनात्मक कलाओं में विद्यार्थियों ने कविता और कहानी लेखन, खेल–कूद, वाद–विवाद, दौड़ प्रतियोगिता, तर्कशक्ति परीक्षण, पहेलियों, गीत–संगीत और वृक्षारोपण के साथ–साथ समाज के उत्थान के लिए भी अपने बौद्धिक क्षमताओं का प्रदर्शन किया।

उक्त मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए यह बताया कि विद्यार्थी जीवन उस दीपक की भांति होता है जो मेहनत रूपी घी और गुरु रूपी सात्विक बाती के समन्वयक संघर्षों के फलस्वरूप अपने ज्ञान रूपी प्रकाश को राष्ट्र और समाज के लिए प्रकाशित करते हैं। विद्यार्थी जीवन एक तपस्वी का सारगर्भिक जीवन ही है जो कदाचित ज्ञान विज्ञान खेल कूद और विविध कलाओं से सुसज्जित होता है।

इसी क्रम में अपना विचार व्यक्त करते हुए माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानध्यापाक राकेश कुमार ने बताया कि बच्चों में नित्य नवीन ज्ञान का संचार हो हम सभी शिक्षकों का यह प्रयास रहता है। एक विकसित और उन्नत समाज बनाने के लिए बच्चों के शैक्षणिक क्षमताओं को निखारना उतना ही जरूरी है जितना हमारे स्वास्थ्य के लिए शुद्ध भोजन और शुद्ध वातावरण जरूरी है।

शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में परमात्मा कुमार लेखन कला में , दिलीप शर्मा विद्यालय स्वच्छता में, सद्दाम हुसैन खेल में, मनसा कुमारी गीत में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किए। वहीं नंदनी, अन्नू अंजली, प्रीति अमृता, इशरती, हेमा , अंसारुल और हिमांशु ने भी अपने अपने क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया।

इस मौके पर विद्यालय परिवार के वरिष्ट शिक्षकों में नंगिता कुमारी, मनोज कुमार, लाल साहब पांडेय, आशीष जायसवाल, हरिशंकर गुप्ता, विद्यार्थी, आशीष कुमार और जितेंद्र कुमार सिंह ने भी अपने उत्कृष्ट प्रयासों से विद्यार्थियों को मार्गदर्शित किया और उनको शिक्षित, जागरूक और न्यायप्रिय भारतीय नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।
शिक्षा सप्ताह के समापन पर विद्यालय के विद्यार्थियों में खासे उत्साह का संचार देखते बन रहा था। अपने व्यक्तिगत गतिविधियों को दिखाते हुए उनमें विशेष रुचि और कौतूहल का आभास हुआ। विद्यार्थियों के अतिउत्तम गतिविधियों को देख कर मन में एक ही बात बार बार गूंज रही थी कि सचमुच विद्यार्थी जीवन मानव जीवन का उत्कृष्ट क्षण होता है।
वहीं अभियान में हरिचरण सिंह, जुनैद अख्तर, उमेश उपाध्याय, रामनारायण यादव सहित स्कूल के सभी शिक्षक भी शामिल रहे।

ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!