सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
गोवटा बांध में डूबने से वृद्ध की मृत्यु-
20 घंटे तक चला सर्च ऑपरेशन-
भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ उपखंड क्षेत्र के गोवटा बांध में गुरुवार शाम एक व्यक्ति के डूबने की सूचना मिली। पुलिस एवं प्रशासन की टीम गोवटा बांध क्षेत्र में पहुंची एवं चेकिंग के लिए वैयक्तिक टीम को भी बुलाया गया। देर रात तक सर्च ऑपरेशन चला जिसमें जैक के माध्यम से गोताखोरों का सहयोग भी लिया गया।
रात शाम हो जाने पर एसटेक अभियान पर रोक लगा दी गई। शुक्रवार की सुबह इंजीनियर्स की टीम ने फिर से मोर्चा संभाला और करीब शाम 7 बजे शव को ढूंढ निकाला जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली। शव का पोस्टमार्टम कर परिवार जनों को सौप और अंतिम संस्कार कर दिया गया।
मृतक व्यक्ति की पहचान दूधा पुत्र माधो गूर्जर उम्र 70 वर्ष निवासी खंगार जी की मृतक के रूप में की गई। टीम में शामिल कमांडेट रवीन्द्र सिंह सिसौदिया , टीम के प्रभारी रवि कुमार के नेतृत्व में पुलिस थाना मांडलगढ़ और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मोजूद रहे।
एसडी आर एफ टीम में धीरेंद्र अजीत सिंह श्रवण कुमार शंकर लाल, श्रवण, आदुराम राजेश कुमार ,घमंडाराम, कॉमेडियन कुमार दशरथ आदि ने सहयोग किया।