सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नापासर जीआरपी को सूचना मिली कि शनिवार सवेरे नापासर रेलवे स्टेशन से श्रीडूंगरगढ़ रेलवे ट्रैक पर सीसी सडक़ के सामने रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक जने की दर्दनाक मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शव की शिनाख्त कर ली गई है। जिसके अनुसार मृतक नेपाल का रहने वाला बताया जा रहा है। इसका नाम द्वारका प्रसाद उपाध्याय पुत्र हरिप्रसाद उपाध्याय बताया जा रहा है।