रिपोर्टर:आलम खान
सिकंदरपुर, बलिया। स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ।सिकंदरपुर, बलिया। स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसके अध्यक्षता जिलाधिकारी बलिया प्रवीण कुमार लक्षकार ने किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक बलिया विक्रांत वीर भी मौजूद रहे। इस दौरान कुल 154 मामले आए जिसमें 54 चकबंदी से संबंधित 42 राजस्व से संबंधित 20 पुलिस से संबंधित 15 विकास से संबंधित आठ बिजली विभाग से संबंधित तथा 15 राशन कार्ड से संबंधित मामले थे, जिसमें से मात्र 12 मामलों का ही मौके पर निस्तारण हो सका। इस दौरान जिलाधिकारी ने एक एक मामलों को गंभीरता से लेते हुए उनका समाधान किया तथा शेष बचे मामलों के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिया की गुणवत्ता पूर्वक मामलों का समाधान समय रहते कर दिया जाए। इस दौरान उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर रवि कुमार पासवान, क्षेत्राधिकार अशोक मिश्रा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। वहीं लगभग आधा दर्जन से अधिक कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी नदारद रहे जिसको लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त किया।