सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*==============================*
*1* किसानों को जमीन के डिजिटल आइडेंटिफिकेशन नंबर दिए जाएंगे, 32वें ICAE में बोले PM मोदी-छोटे किसान ही फूड सिक्योरिटी की सबसे बड़ी ताकत
*2* ‘कभी भारत की खाद्य सुरक्षा दुनिया के लिए चिंता का विषय थी, लेकिन आज भारत…’,फुड सरप्लस देश है,ICAE में भारत के लिए पीएम मोदी ने कही बड़ी बात
*3* हमारी कृषि परंपरा देश की तरह ही प्राचीन’, कृषि अर्थशास्त्रियों के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में PM मोदी
*4* कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की सराहना की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नतृत्व में कृषि के क्षेत्र में भारत का विकास दर दुनिया में शीर्ष पर है। उत्पादन बढ़ाना चाहिए, लेकिन भारत हमेशा सुरक्षित उत्पादन को लेकर चिंतित रहा है
*5* राखी, दशहरा-दिवाली पर महंगाई रोकने के लिए सरकार ने उठाया कदम, घी-मैदा, बेसन के दामों पर रखेगी नजर
*6* केंद्र सरकार ने त्योहारी सीजन में खाने-पीने की जरूरी चीजों की कीमतों पर निगरानी रखने के लिए बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने 16 और खाने पीने की चीजों के दाम की रोजाना मॉनिटरिंग करने का फैसला किया है। अभी तक सिर्फ 22 जरूरी चीजों के दाम की मॉनिटरिंग हो रही थी।
*7* न्यायालयों की वजह से मध्यस्थता में बढ़ी भारत की साख, SC की जज बोलीं- भारत बन सकता है इसका केंद्र
*8* CJI बोले- लोग सेटलमेंट करके कोर्ट से छुटकारा चाहते, लेकिन प्रोसेस ही पनिशमेंट; हम निपटारे की जगह बेहतर रिजल्ट देने की कोशिश करते हैं
*9* मणिपुर के जिरिबाम में शांति समझौते के अगले दिन हिंसा, उपद्रवियों ने फायरिंग की, घर फूंका; कुकी-मैतई ने हालात सुधारने का भरोसा दिया था
*10* तबाही के बाद पुनर्वास पर फोकस, सीएम बोले- वायनाड को पैरों पर खड़ा करने के लिए केरल एकजुट
*11* कर्नाटक -भाजपा-जेडीएस की 10 दिवसीय पदयात्रा शुरू, भ्रष्टाचार मुद्दे पर सीएम सिद्धारमैया से इस्तीफे की मांग
*12* गाजियाबाद : मोबाइल पर ऑनलाइन गेम में 2 लाख रुपये हारा 8वीं क्लास का छात्र, मां ने डांटा तो फांसी पर लटका,
*13* एक और युद्ध की आहट: अमेरिका ने पश्चिम एशिया भेजे युद्धपोत और लड़ाकू विमान, इस्राइल-ईरान तनाव ने बढ़ाई चिंता
*14* तीरंदाज दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल में, मनु भाकर तीसरे ओलिंपिक मेडल से चूकीं, 25 मीटर पिस्टल में चौथे नंबर पर रहीं
*===============================*