सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा ब्यूरो
अब्दुल सलामरंगरेज
चोरी और गुम हुए 25 लाख के 124 मोबाइल बरामद
भीलवाड़ा में चला ऑपरेशन एंटीवायरस–
भीलवाड़ा__विभिन्न थाना क्षेत्र में चोरी व गुम हुए करीब 25 लख रुपए के 124 मोबाइल पुलिस के ऑपरेशन एंटीवायरस अभियान के तहत बरामद किए गए।
एसपी राजन दुष्यंत ने बताया की साइबर धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया और पांच लोगों को निरोधात्मक कार्रवाई के तहत प्रबंध किया गया।
विभिन्न 58 संदिग्धों से पूछताछ कर अन्य थानों में वांछित होने से संबंधित थानों को सूचित किया गया।
मोबाइल गुमशुदगी की रिपोर्ट पर 500 से अधिक मोबाइल नंबर की सीडीआर व आई एम ई आई का विश्लेषण कर दिल्ली, गुजरात ,उत्तर प्रदेश ,महाराष्ट्र ,झारखंड, आदि राज्य से मोबाइल बरामद किए। सर्वाधिक तीस मोबाइल प्रताप नगर थाना क्षेत्र से बरामद किए गए।
गुमशुदा मोबाइल की सूचना देने के लिए केंद्रीय इक्विपमेंट इंडेटटी रजिस्टर (सी इआई आर) बनाया गया है। इस पोर्टे पर गुमशुदा मोबाइल की सूचना डाली जाती है। पोर्टल का संचालन साइबर सेल करती है जो समय-समय पर मोबाइल गुमशुदगी की शिकायतों के आधार पर मोबाइल ढूंढने का कार्य करती है।