ब्यूरो चीफ प्रशांत शाक्य
थाना लहार पुलिस ने रात्रि में की आकस्मिक चेक
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ असित यादव जी के निर्देशन पर हुई चेकिंग
आधी रात में पुलिस लाईन भिंड से प्राप्त आधा सैकड़ा बल और थाना लहार के बल ने की संयुक्त रूप से चेकिंग
महाराणा प्रताप चौराहा लहार पर चला चेकिंग अभियान।
रात्रि में घूमने वाले आवारा तत्वों पर लगाम लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय की अभिनव पहल
समय और स्थान बदल कर थाना क्षेत्र के भिन्न भिन्न स्थानों पर चली चेकिंग
चेकिंग के दौरान गुजरने वाली चारपहिया वाहनों की गई फिसकिंग