न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना
मुंगावली के गदूली ग्राम के सहजाद ने किया नाम रोशन
खबरअशोकनगर। मध्य प्रदेशसे
जिला अशोक नगर की तहसील मुंगावली के अन्तर्गत आने वाले ग्राम गदूली निवासी एडवोकेट राशिद खान के सुपुत्र सहज़ाद खान ने नैशनल इस्तर पर हेण्ड टू हेण्ड फाईट प्रतियोगिता में ब्रान्ज़ मेडल जीत कर जहाँ अपने परिवार, ग्राम, शहर, और जिला का नाम रोशन किया है, वहीं इस बड़ी सफलता से प्रदेश तथा देश का नाम भी रोशन हुआ है। हम बता दें, कि सर्व-प्रथम सहजाद खान द्वारा राज्य इस्तरीय प्रतियोगिता में सिलवर मैडल प्राप्त किया जा चुका है। इसके पश्चात हाल ही में नैशनल प्रमाणपत्र सहित, हेण्ड टू हेण्ड फाईट प्रतियोगिता में ब्रान्ज़ मेडल की प्राप्ति में सफलता प्राप्त की है। जिसकी खुशी में परिचित एवं क्षेत्रीय लोगों द्वारा लगातार बधाईयों का लम्बा दौर चालू है।
विदित हो, सहजाद खान के पिता अर्थात, जनाब राशिद खान अपने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के चर्चित ऐडवोकेट हैं, जो व्यवहारिक और बेहद मिलनसार इन्सान के साथ-साथ पत्रकार, तथा अल्प संख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष भी हैं। इस जीत में उनके कोच ऋषि तिवारी एवं विनोद पाल सहित समस्त माँ कान्वेंट स्कूल की भूमिका रही है। सहजान खान ने बताया की आगे उन्हें देश के लिए मेडल लाने की तमन्ना है। जिसके लिए वह प्रयास कर रहे है, इस सुनहरे अवसर पर तहसीलदार दीपक यादव, अभिभावक संघ के अध्यक्ष रितेश मोदी, अनिल कुलैया द्वारा सहज़ान खान को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। न्यूज़ एवं विज्ञापन के लिए शाका भाई से संपर्क करें 8358 9440 72