ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
भरतपुर
कुंवर गोरधन सिंह रिठोटी ने गायों में फैल रहे थनेला रोग से बढ़ते मौतों के आंकड़ों पर चिंता जाहिर की
भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष व जिला परिषद सदस्य कुँ गोरधन सिंह रीठौटी ने कुम्हेर क्षेत्र में गायों में फ़ैल रहे थनेला रोग से बढ़ते मौतों के आंकड़ों पर चिंता जाहिर की है । उन्होंने बताया है की क्षेत्र में आये दिन थनेला रोग से गायों की मौतें हो रही हैं लेकिन प्रशासन बिल्कुल चुप्पी साधे हुआ है । यह एक गंभीर समस्या है जिसे लेकर सभी पशुपालक भयभीत हैं । किसान यूनियन ने जिला कलेक्टर और मुख्यमंत्री राजस्थान को पत्र लिख कर इस समस्या से अवगत कराया है । कुँ गोरधन सिंह रीठौटी ने बताया की चिकित्सा विभाग द्वारा पशुओं के के लिए क्षेत्र एम्बुलेंस का आभाव है । प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द अगर इस पर प्रभावी कार्यवाही नहीं की जाती है तो यूनियन द्वारा जिले स्तर पर घेराव कर धरना दिया जायेगा ।