सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
सर्राफा व्यापारी के सूने मकान में लाखों की चोरी-
करेड़ा की महावीर कॉलोनी का मामला-
भीलवाड़ा–
जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों ने यह साबित कर दिया कि पुलिस की कानून व्यवस्था को चोर ठेंगा दिखा रहे हैं। और चोरियां पुलिस के लिए सर दर्द बन गई है।
ऐसी ही एक और वारदात को बदमाशों ने गुरुवार की दोपहर करेड़ा कस्बे में एक सर्राफा कारोबारी के सूने मकान में अंजाम देकर लाखों रुपये के माल पर हाथ साफ कर लिया। क्षेत्रीय लोगों ने दो संदिग्ध युवकों को व्यापारी के मकान के आस-पास आते-जाते देखा था। पुलिस अब सीसी टीवी फुटेज खंगालकर बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
करेड़ा की महावीर कॉलोनी में रहने वाले शिवकुमार पुत्र भीमराज सोनी का कस्बे में ही सर्राफा कारोबार है। सोनी ने बताया कि गुरुवार सुबह पौने ग्यारह बजे वे और उनकी पत्नी शॉप पर चले गए थे और बच्चे स्कूल चले गये थे। दोपहर डेढ़ बजे सोनी शॉप से रवाना होकर स्कूल गये और वहां से बेटी को साथ लेकर घर पहुंचे। जहां उन्हें घर के मैन गेट का ताला टूटा मिला। अंदर सामान बिखरे पड़े मिले। आलमारी का लॉक भी टूटा हुआ था। सार-संभाल करने पर करीब छह तोला सोने के जेवर चार मांदलिया, मंगलसूत्र, अंगूठी, कान की बाली, 20 ग्राम चांदी के पायजैब व बिच्छियों के साथ ही 30 हजार रुपये की नकदी गायब मिली। सोनी ने इसकी सूचना करेड़ा पुलिस को दी। थाना प्रभारी अर्जुनलाल व दीवान जीएल मीणा मौके पर पहुंचे और वारदात स्थल का जायजा लिया ।और गृहस्वामी से वारदात की जानकारी ली। पुलिस अब सीसी टीवी फुटेज खंगालकर बदमाशों का सुराग तलाशने का प्रयास कर रही है। उधर, क्षेत्रीय लोगों ने दो बदमाशों को पीडि़त व्यापारी के मकान के आस-पास आते-जाते देखा था।वहीं दिनदहाड़े हुई चोरी की इस वारदात से क्षेत्रीय लोग सहमे हुये है।