गांव बहीन में शिविर लगाकर 90 वृद्धजनों का किया निशुल्क उपचार
पलवल-02 अगस्त
कृष्ण कुमार छाबड़ा
महानिदेशक आयुष हरियाणा डा. अंशज सिंह के निर्देशानुसार आयुष विभाग, पलवल द्वारा शुक्रवार को नेशनल आयुष मिशन के तत्वावधान में आयुष्मान आरोग्य मंदिर बहीन में वृद्धजनों के लिए विशेष चिकित्सा शिविर लगाया गया।
जिला आयुष अधिकारी डा. संजीव कुमार तोमर ने बताया कि शिविर में 90 बुजुर्ग मरीजों के शुगर, हिमोग्लोबिन, बी.पी. तथा सामान्य स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान चिकित्सकों द्वारा आयुर्वेदिक, यूनानी, होम्योपैथिक तथा योग के माध्यम से इलाज किया गया। वहीं निशुल्क औषधियां वितरित की गई।
इस अवसर पर ए.एम.ओ. डा. प्रवीण गोयल, यू.एम.ओ. डा. हमीदुल्लाह, वरिष्ठï एच.एम.ओ. डा. मौहम्मद गुलफाम, औषधाकारक कृष्ण कुमार, आयुष योग सहायक बिजेंद्र, कृष्ण व राहुल ने पूर्ण सहयोग किया। गांव बहीन के ग्रामीणों की ओर से इस शिविर के आयोजन कराने के लिए चिकित्सकों का अभार व्यक्त किया गया।