रिपोर्टर ( रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) संगठन नही परिवार है प्रयागराज व्यापार मंडल।:बनारसी साहू।( प्रयागराज )_जन्मदिवस पर बोले जीरो व्यापार मंडल अध्यक्ष। शुक्रवार प्रयागराज व्यापार मंडल के जीरो रोड व्यापार मंडल अध्यक्ष बनारसी साहू का जन्मदिवस जिला कार्यालय पृथ्वी गार्डन पर मनाया गया जिसमे की जिले/महानगर के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने साहू जी को माल्यार्पण किया केक काट कर और सभी को मिस्ठान खिला कर जन्मदिवस मनाया गया अपने जन्मदिवस पर बोलते हुवे बनारसी साहू ने कहा की आज अपने व्यापारी भाईयो के साथ जन्मदिवस माना कर अभिभूत हु संगठन से जुड़ते के बाद आज मुझको लगता है की एक नया परिवार मिल गया है मैं अपने आप को सौभाग्य शाली समझता हू की मुझे प्रयागराज व्यापार मंडल के परिवार में जगह मिली है आज मुख्य रूप से चेयरमैन मनीष कुमार गुप्ता,जिलाध्यक्ष सुशांत कुमार केसरवानी,नगर वरिष्ठ महामंत्री विजय केसरवानी,जिला कोषाध्यक्ष राजीव तिवारी,उपाध्यक्ष प्रशांत पांडे,सुशील जयसवाल जिला प्रभारी महिला शिखा खन्ना जिलाध्यक्ष जूही श्रीवास्तव चौक अध्यक्ष मुसाब खान आदि उपस्थित रहे
