श्री वैश्य अग्रवाल सभा की महिला इकाई मनाएगी हरियाली तीज महोत्सव
पलवल-02 अगस्त
कृष्ण कुमार छाबड़ा
यहाँ की प्रमुख सामाजिक संस्था श्री वैश्य अग्रवाल सभा की महिला इकाई द्वारा तीन अगस्त को हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम ओमेक्स स्थित नव निर्मित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में आयोजित होगा। सभा की महिला इकाई की संयोजक कविता मंगला ने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहले उनके पास से एंट्री की अनुमति लेनी होगी। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न तरह के गेम्स एवं स्वरुचि भोज भी होगा। कार्यक्रम शनिवार 3 अगस्त प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि प्रतिभागी महिला के लिए जयपुरी राजस्थानी साड़ी, लहँगा (कोई भी रंग) या हरी साड़ी,लहँगा के साथ साथ मेहँदी लगाकर भी आना होगा। प्रत्येक प्रतिभागी महिलाओं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न तरह के गेम्स में भाग लेने वाली महिलाओं को आकर्षक उपहार दिए जायेंगें। उन्होने वैश्य अग्रवाल समाज की महिलाओं से बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की है।