रिपोर्टर >चंद्रिकाप्रसाद
जिला>सोनभद्र
Mo.no>9415646427 ============बहुजन समाज पार्टी की हुई बैठक
बहुजन समाज पार्टी की घोरावल ,रावटसगंज , व ओबरा विधानसभा के पदाधिकारी के साथ बैठक डा0 अंबेडकर भवन पुसौली में की गई। इस बैठक की अध्यक्षता बी0 सागर जिलाध्यक्ष बसपा ने की ।
मुख्य अतिथि के रूप में
डा ओ0पी0 मौर्य जी सेक्टर इंचार्ज मिर्जापुर मंडल तथा कमलेश गौड़ जिला प्रभारी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अविनाश शुक्ला जी जिला उपाध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी पूर्व प्रत्याशी बसपा तथा देवीशरण भारती जी विधान सभा प्रभारी ओबरा, रामलखन देहाती जी प्रभारी राबर्टस गंज , अनीश भारती जी प्रभारी घोरावल, भगवान दास भारती जी ,गोपाल दास कौशल जी , कृष्ण कुमार गिरी उर्फ टाम विधानसभा अध्यक्ष गण , रहे। इस बैठक में बी0 सागर जिलाध्यक्ष ने माननीय बहन कुमारी मायावती जी के निर्देश पर संगठन की मजबूती एवं पूरे सेक्टर की समीक्षा हेतु पार्टी के महत्व पूर्ण पदाधिकारियों को जिमेदारी दी गई। जो सभी विधान सभा के सेक्टर में बैठक 06 अगस्त से प्रारंभ होगी। एवं मा 0 बहन कु0 मायावती जी राष्ट्रीय अध्यक्ष बसपा उत्तर प्रदेश पूर्व सांसद राज्यसभा के द्वारा किए गए ट्वीट के बारे में जानकारी देते हुए कहा की सामाजिक उत्पीड़न की तुलना में राजनीतिक उत्पीड़न कुछ भी नही। क्या देश के खासकर करोड़ों दलितों, आदिवासियों का जीवन विशेष व भेदभाव मुक्त आत्म सम्मान को स्वाभिमान का हो पाया है ।अगर नहीं तो फिर जाति के आधार पर थोड़ी और आरक्षण का बंटवारा कितना उचित है।
डा0 ओ0 पी0 मौर्या सेक्टर इंचार्ज ने भी ट्वीट के बारे में कहा की देश के एससी ,एसटी व ओबीसी कांग्रेस व भाजपा दोनों ही पार्टियों/ सरकारो का रवैया उदारवादी रहा है सुधारवादी नहीं। वें इनके सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति के पक्षधर नहीं वरना इन लोगों के आरक्षण को संविधान की
9 अनुसूची में डालकर इसकी सुरक्षा जरूर की गई होती। इस दौरान उमेश कुशवाहा जी, रामेश्वर आजाद अमन कुमार मौर्या, पवन कुमार , मुन्नालाल जी, प्रदीप पांडे जी,महेश कुशवाहा जी , बलवंत रंगीला जी जोखन भारती संयोजक आदि लोग रहे।
बी0 सागर
जिलाध्यक्ष बसपा सोनभद्र