रिपोर्टर ( रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) चौपाल लगाकर फरियादियों की सुनी गई फरियाद (प्रयागराज )-भले ही राज्य सरकार सक्षम अधिकारियों को नियुक्त कार्यक्षेत्र में बराबर जनता की समस्याओं को समाधान करने के लिए तरह-तरह के आदेश क्यों न पारित किया हो किंतु अधिकारियों की मनमानी पर लगाम नहीं लग पा रही है। शासन द्वारा गांवो में चौपाल के माध्यम से जनता की शिकायतों को सुनना और निस्तारण करना अधिकारियों को भले ही निर्देशित किया गया हो किंतु अधिकारी वहां तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। जैसा कि शुक्रवार को विकासखंड कौधियारा के ग्राम पंचायत कुलमई में पंचायत भवन पर चौपाल का कार्यक्रम खंड विकास अधिकारी चंदन देव पांडेय की प्रमुखता में होना था। ग्राम प्रधान शिव बाबू गुप्ता इस बैठक की सूचना पूरे गांव सभा में करवा दी थी। कार्यालय पर सैकड़ो फरियादियों की भीड़ थी एकत्रित हुई थी किंतु वीडियो के न आने पर फरियादी मायूस होकर घर वापस चले गये। चौपाल में मात्र ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव ही उपस्थित रहे। इस मौके पर देवराज निषाद,विनय शर्मा, राजकुमार गौरव,दयाशंकर तिवारी,सुघरी देवी,ज्ञान देवी, सीमा,पूनम तिवारी,अर्चना (रघुराज) सफाई कर्मी,रमेश कुमार,मंगला प्रसाद,देवी प्रसाद तिवारी आदि सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।