सुसनेर वार्ड 12 की निवासी बड़ी बहन श्रीमती मंजू दिनेश जी जैन को प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत सुंदर व सर्वसुविधायुक्त आवास बनाने पर महामहिम राष्ट्रपति जी के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन दिल्ली में सम्मानित किया
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
2.8.2024
शुक्रवार
सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमार माली सुसनेर
सुसनेर वार्ड 12 की निवासी बड़ी बहन श्रीमती मंजू दिनेश जी जैन को प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत सुंदर व सर्वसुविधायुक्त आवास बनाने पर महामहिम राष्ट्रपति जी के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन दिल्ली में सम्मानित किया
सुसनेर नगर वासियों के लिए यह बड़ी हर्ष और उल्लास की बात है कि सुसनेर नगर की एक बहन दिल्ली जाकर सम्मानित होना एक नगर वासी एवं सभी समाज जनों के लिए गर्व की बात है कि हमारी बहन सम्मानित होकर लोटी है सुसनेर वार्ड 12 की निवासी बड़ी बहन श्रीमती मंजू दिनेश जी जैन जो सुसनेर नगर के डाक बंगला चौराहे की त्रिमूर्ति मंदिर के पीछे जो त्रिमूर्ति कॉलोनी के नाम से जानी जाती है उसमें एक आवास को प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत सुंदर व सर्वसुविधायुक्त आवास बनाने पर महामहिम राष्ट्रपति जी के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन दिल्ली में सम्मानित किया जएगा,जिनको आज डाक विभाग के सम्भागीय अधिकारी ने विभागीय अधिकारी कर्मचारियों के साथ मंजू जैन के निवास पहुँचकर राष्ट्रपति जी का निमंत्रण पत्र भेंट कर आयोजन के लिए आमंत्रित किया,इस उपलब्धि के लिए बहिन मंजू जी जैन व परिवार को बहुत बहुत बधाई पूरे नगर में इसे एक उज्जवल जीवन की कामना में गर्व की बात है कि हमारे एक छोटे से ग्राम की बहन जो दिल्ली जाकर सम्मानित होकर आना एक हम बात नहीं है परंतु हौसले एवं स्वच्छता का प्रतीक दिखाते हुए हमारी बहन ने यह कर दिखाया है।