पूर्व विधायक संजय शर्मा की विशाल कांवड़ यात्रा 5 अगस्त को
गाडरवारा । श्रावण मास के पावन पर्व पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्व विधायक कांग्रेस नेता संजय शर्मा लोक कल्याण एवं विश्व शांति की कामना एवं खुशहाली, सुख, समृद्धि एवं संपन्नता के लिए 5 अगस्त श्रावण सोमवार को प्रात 8 बजे, मां नर्मदा तट, ककराघाट से भोलेबाबा के धाम डमरूघाटी गाडरवारा पैदल कांवड़ यात्रा कर शिवधाम में जल अभिषेक करेगे । चिरहकला मार्ग पर स्थित आचार्य महल में कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत समाजसेवी शैलेंद्र जैन थाला वाले परिवार द्वारा किया जाएगा । कावड़ यात्रा में भोलेनाथ के भक्त बड़ी संख्या में शामिल रहेंगे , जगह-जगह कावड़ यात्रियों का धर्म प्रेमियों द्वारा स्वागत किया जाएगा । क्षेत्र के समस्त शिवभक्तों व श्रद्धालुओं से निवेदन है कि कांवड़ यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर पुण्यलाभ अर्जित करें।