ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
भरतपुर, भरतपुर
होती लाल पाराशर की पुण्यतिथि मनाई
होती लाल पाराशर की पुण्यतिथि मनाई । पाराशर विप्र समाज के गौरव रहे हैं, आप नदवई पंचायत समिति के करीब 30 साल प्रधान रहे, कृषि उपज मंडी समिति नदवई के अध्यक्ष, नगर सुधार न्यास भरतपुर के अध्यक्ष, रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य, जिला कांग्रेस कमेटी भरतपुर के करीब 30_35वर्ष अध्यक्ष रहे, आपकी छवि एक निर्विवाद नेता, पार्टी के लिए समर्पित सदस्य, ईमानदार नेता के रूप में रही, सभी को साथ लेकर चलने वाली आपकी छवि रही, आप नदवई विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में चुनाव भी लड़ चुके हैं, आपने अपने जीवन की शुरुआत एडवोकेट के रुप में की साथ ही आपने स्टूडेंट के रुप में स्वतंत्रा आन्दोलन में भी सहयोग किया, आप द्वारा नगर सुधार न्यास अध्यक्ष के कार्य काल में भरतपुर में विश्व प्रिय शास्त्री पार्क के निर्माण में अहम भूमिका निभाई जो आज पर्यावरण के साथ पर्यटन के क्षेत्र में भी आकर्षण का केंद्र है ।