: लखनऊ से बड़ी खबर,
#जौनपुर के समाजवादी पार्टी के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा पर ईडी की बड़ी कार्यवाही,
लखनऊ की करोड़ों रुपए की जमीन ईडी ने की जब्त,
कानपुर रोड स्थित है करोड़ों की जमीन जब्त,
: जौनपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा पर ईडी ने कसा शिकंजा
कानपुर रोड पर स्कूटर इंडिया के सामने स्थित कुशवाहा की करोड़ों रु की जमीन ED ने जब्त कर अपने कब्जे में ली ।
इस जमीन से अवैध निर्माण को भी गिराया जाएगा
जनसन्देश अखबार की प्रिंटिंग प्रेस भी है इसी ज़मीन पर