सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
– आज राजकीय कन्या
महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ में एसएफआई छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा कॉलेज प्रशासन को चेतावनी देते हुए जल्द नए भवन में कक्षाएं संचालित करने की मांग की। एसएफआई नेता सुमित्रा तुनगरिया, अंकिता शर्मा व कांता भूवाल ने बताया कि नया भवन बन कर कब का तैयार हो चुका है लेकिन कॉलेज प्रशासन इस पर सूद नहीं ले रहा है। ज्ञापन देते हुए जल्द नए भवन में कॉलेज संचालित नहीं होने पर एसएफआई द्वारा ताला बंदी कर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई। कॉलेज शुरू हुए पूरे चार साल हो चुके है लेकिन आज तक सिर्फ 3 कमरों में कॉलेज चल रहा है साथ ही कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं आभाव है। करीब दो महीने से प्रशासन बिजली कनेक्शन ना होने की बात कह कर टाल रहा है। लेकिन बिजली कनेक्शन में इतना समय नहीं लगता । एसएफआई ने पहले भी कई बार कॉलेज प्रशासन को अवगत करवा चुका है लेकिन प्रशासन अभी नींद में है और प्रशासन की नींद उड़ाने का काम अब एसएफआई करेगी। इस दौरान तारा, सोना, तारामणि, सुमन, सरिता आदि मौजूद रही।