गुना जिले से संवाददाता बलवीर योगी
पुरापोसार गांव से एक युवा किसान ने निष्पक्ष युवा एकता व्हाट्सप्प ग्रुप मे फसल मुआवजे से सम्बंधित समस्या डाली,
बमौरी विधायक ऋषि अग्रवाल ने निष्पक्ष ग्रुप मे मैसेज के माध्यम से किसान से बात कर आज अपने ऑफिस बुलाया किसान की समस्या को सुना और सम्बंधित अधिकारियों से बात कर किसान की समस्या का निराकरण करवाया, समस्या के निराकरण से किसान को बहुत खुशी हुई और किसान ने विधायक जी धन्यवाद किया